18 जुलाई 2014

जब धर्म केवल दिखावे के लिए ओढ़ा जाए तो वह धर्म या अध्यात्म या पंथ के कोई मायने नहीं रह जाते |

इचाइनासिटीज में छपी खबर के मुताबिक ऐसे ही अफसर रह चुके एक आदमी के घर में छापा पड़ा। लेकिन छापे के दौरान जो चीज उसके घर में बनाए मंदिर में मिली, उसे देखकर सबकी आंखें फटी की फटी रह गई।

मामला मंगोलिया का है। यहां डिप्टी सेक्रेट्री जनरल रह चुके वू जिगहॉग के घर में रखी संपत्ति की तलाशी हो रही थी। उन लोगों को वू के घर में उसके साल भर की संपत्ति से 300 गुना ज्यादा की रकम मिली। साथ ही कई महंगी घड़ियां और सोने के गहने। जांचकर्ता वू के घर में बने बुद्घ मंदिर में गए। वहां की सीन देखकर तो उनके होश उड़ गए।

वू ने अपने घर में ही एक प्राइवेट ‌बुद्घिस्ट श्यारइन बनवा रखी थी। लेकिन वो उस जगह को पॉर्न वीडियोज रखने के लिए इस्तेमाल करता था। मंदिर जैसी जगह पर पॉर्न डीवीडी और ऐसी चीजें देखकर तो सभी हैरान ही रह गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

No abusive language please