धर्मपरिवर्तन करवाना या कर पाना असंभव है केवल बाड़े और कपड़े बदल सकते हैं लोग | भगवा बाड़े वाला सफ़ेद या हरे बाड़े में जा सकता है और सफ़ेद या हरे बाड़े वाले भगवा बाड़े में आ सकता है.... लेकिन धर्म परिवर्तन नहीं हो सकता और न ही चरित्र और स्वभाव बदलता है बाड़े बदल लेने से | न ही संस्कार बदल सकते हैं शरीर बदल लेने से |
जो हिंसक और अपराधी प्रवृति का होगा वह किसी भी रंग के बाड़े या शरीर में जाए वह वही करेगा जो उसकी प्रवृति है, प्रेम से भरा हुआ जन्मजात मानवीय गुणों से भरा हुआ व्यक्ति भी किसी भी बाड़े में जाए वह अपना गुणधर्म नहीं बदलेगा | लेकिन जो धर्म को समझ जाएगा वह किसी भी बाड़े में रहे वह नेक इंसान ही बनेगा चाहे उसके बाड़े के मैनेजर उसे कितना ही भटकाने का प्रयास करें या उकसायें दूसरे बाड़ों के विरुद्ध | ~विशुद्ध चैतन्य
जो हिंसक और अपराधी प्रवृति का होगा वह किसी भी रंग के बाड़े या शरीर में जाए वह वही करेगा जो उसकी प्रवृति है, प्रेम से भरा हुआ जन्मजात मानवीय गुणों से भरा हुआ व्यक्ति भी किसी भी बाड़े में जाए वह अपना गुणधर्म नहीं बदलेगा | लेकिन जो धर्म को समझ जाएगा वह किसी भी बाड़े में रहे वह नेक इंसान ही बनेगा चाहे उसके बाड़े के मैनेजर उसे कितना ही भटकाने का प्रयास करें या उकसायें दूसरे बाड़ों के विरुद्ध | ~विशुद्ध चैतन्य
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
No abusive language please