
वाराणसी में गणपति विसर्जन को लेकर छिड़े विवाद पर शंकराचार्य स्वरूपनानंद जी के प्रतिनिधि व अन्य गणमान्यों का कहना है, "गणपति सड़क पर हैं तब हम मठों पर कैसे बैठ सकते हैं ?"
मैं भी इस बात से पूरी तरह सहमत हूँ । इन गणमान्यों को कोई सड़कों के किनारे, चौराहों पर खड़े चन्दा बटोरते देवी देवताओं के दर्शन भी करवा दो ताकि ये उन्हें भी विसर्जित करवाकर ही अपने मठों में जाएँ । कम से इन देवी देवताओं को मुक्ति तो मिलेगी वसूली एजेंट की नौकरी से ! ~विशुद्ध चैतन्य ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
No abusive language please