
मैंने कहा कि अपराधियों, घोटालेबाजों को मत जिताइये.... .उत्तर आया विकल्प दीजिये !
मैंने कहा कि अपनी जमीनों को बेचने के स्थान पर उसे उत्पादक बनाइए.... उत्तर आया विकल्प दीजिये !
मैंने कहा कि नौकरी के पीछे मत भागिए स्वरोजगार चुनिए और आत्मनिर्भर बनिए... उत्तर आया विकल्प दीजिये !
मैंने कहा कि धार्मिक उन्माद व नफरत फैलाने वालों से दूरी बनाइये.... उत्तर आया विकल्प दीजिये !
मैंने कहा कि अंधभक्त मत बनिए, समर्थक बनिए.... उत्तर आया विकल्प दीजिये !
मैंने कहा कि नेताओं कि दुम पकड़ कर दौड़ने से अच्छा है आपस में सहयोगी हो जाइए.... उत्तर आया विकल्प दीजिये !
मैंने कहा कि सब्जी में नमक कम है.... उत्तर आया विकल्प दीजिये |
मैंने कहा कि चाय में चीनी कम है...... उत्तर आया विकल्प दीजिये !
जिनके पास इतना भी विवेक न हो, कि उपरोक्त परिस्थिति में क्या करना चाहिए, मुझे नहीं लगता कि उनको विकल्प का अर्थ भी पता होगा | उनको विकल्प दे भी दिया जाए तो उनकी समझ में नहीं आयेगा कि इस विकल्प को चीनी की जगह प्रयोग करना है, या नमक की जगह | ~विशुद्ध चैतन्य
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
No abusive language please