अहमदाबाद के एक मुहल्ले में गली के कुत्ते की मौत होने पर पूरा मुहल्ला शोक में डूब गया। इस कुत्ते का नाम सोनू था। 18 साल पुराने कुत्ते की मौत से शोक में डूबे मुहल्ले वालों ने पूरे विध-विधान के साथ अंतिम संस्कार किया। गली के कुत्ते की मौत से मुहल्ले वाले इतना दुखी हुए कि कई के आंसू नहीं रुक रहे थे। लोगों का कहना था कि सोनू 24 घंटे मुहल्ले की रखवाली करता और मुहल्ले के सभी निवासियों उससे बहुत ही प्रेम करते थे।
मुहल्ला वासियों ने सोनू के शव के ऊपर फूल चढ़ाकर अपनी श्रद्धांजलि दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
No abusive language please