21 अप्रैल 2015

बेवफाई ने बनाया भिखारी

सिविल अस्पताल पठानकोट में उस समय अजीब स्थिति पैदा हो गई जब एक पैदल व्यक्ति को शहर की मुख्य सब्जी मंडी में कार की चपेट में आने के बाद सिविल अस्पताल उपचार हेतु लाया गया। देखने में भिखारी प्रतीत होने वाले व्यक्ति की पहचान पवन कुमार पम्मा निवासी नेहरू नगर के रूप में हुई।

सिविल अस्पताल में अपनी टांग में हुए फ्रैक्चर का इलाज करवाने पहुंचे उक्त व्यक्ति को जब कुछ लोगों ने भिखारी कहा तो वह भड़क उठा तथा कहने लगा कि वह एयरफोर्स में कार्य करता था, लेकिन किसी युवती के प्यार में पडऩे के बाद उस युवती की ओर से उसे छोडऩे के चलते उसकी ऐसी हालत हो गई है। मानसिक रूप से परेशान उक्त व्यक्ति की बातें सुनने काफी लोग एकत्रित हो गए।

Courtesy: Panjab Kesari

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

No abusive language please