एक खबर आप सबने भी पढ़ी होगी जिसमें गुजरात की एक खिलाडी महिला अपने चौवालिस मेडल्स नीलाम करने के लिए विवश हो गयी आर्थिक तंगी के कारण... सामान्य खबर है.. कोई महत्पूर्ण नहीं है... पढ़ी होगी और भूल भी गये होंगे अब तक | लेकिन मैं ऐसी ख़बरों को महत्वपूर्ण मानता हूँ क्योंकि ये ख़बरें हमारी आँखें खोलती हैं और हमें बताती हैं कि हम पशुओं से भी बदतर होते चले जा रहे हैं क्योंकि हम पराश्रित हैं | जबकि पशु कम से कम आत्मनिर्भर तो हैं !

किसी को कोई मैडल या उपाधि किसी खेल या शौर्य के लिए, दिया जाता है तो इसका अर्थ यह नहीं होता कि उसकी सारी जिम्मेदारी सरकार की हो गयी और समाज की जिम्मेदारी खत्म हो गयी | मैडल मिलने का यह अर्थ भी नहीं कि विजेता अब आत्मनिर्भर होने के अपने प्रयास ही बंद कर दे, और सरकार के भरोसे बैठ जाये | खेलों की गरिमा बनाये खेलने को खेल के रूप में लेने में है, न कि उसे व्यवसाय बनाने में |

मेरे पास कुछ लड़के आये गाँव से और अपनी बेरोजगारी से लेकर भूमाफियाओं द्वारा अवैध भूमि अधिग्रहण तक की कई शिकायतें लेकर आये | वे युवाओं की एक कमेटी बनाना चाहते थे और चाहते थे कि मैं उनका नेतृत्व करूँ और मार्गदर्शन दूं कि युवावर्ग बेरोजगार गाँव में घुमने की बजाय क्या महत्वपूर्ण कर सकते हैं कि वे गाँव की जमीन भी बचा पायें और रोजगार की व्यवस्था भी हो जाए |
यह बात मुझे अच्छी लगी कि गाँव के युवा कम से कम अपने ही गाँव में रहकर भूमि की रक्षा करते हुए अपने लिए कोई रोजगार भी चाहते हैं | मैंने उनसे कहा कि आप सभी के पास इतनी जमीन है कि यदि सभी मिलकर फूल या तुलसी की खेती करो तो अपने ही घर बैठे अच्छी कमाई हो जाएगी | आप लोगों को न तो नौकरी करने की आवश्यकता पड़ेगी और न ही किसी के सामने हाथ फ़ैलाने की | आपस में संगठित रहोगे तो भूमाफिया गाँव की तरफ आँख उठाकर भी नहीं देखेंगे |
इसी प्रकार यदि हर युवा आत्मनिर्भर होने के लिए अपने आसपास ही उपाय खोजना शुरू कर दे, तो उसे कोई न कोई उपाय मिल ही जाएगा | लेकिन नेताओं के वायदों के भरोसे बैठे रहे, यदि सरकार की नौकरी के भरोसे बैठे रहे, तो कोई समृद्ध नहीं हो पायेगा और गाँव पर बाहरी लोगों का आधिपत्य हो जायेगा | फिर गाँव गाँव नहीं रह जाएगा, कारखाने और गोदामों के कारण गाँव रहने लायक भी नहीं रह जायेगा | न स्वच्छ पीने का पानी मिलेगा और न ही स्वच्छ हवा मिलेगा जीने के लिए | ~विशुद्ध चैतन्य

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
No abusive language please