16 दिसंबर 2013

ससुरा ! एक शेर फंसा कर नही ला पाया.....


एक कुत्ता सूखी हड्डी को चूस रहा था और और जोर जोर से बोल रहा था:

"वाह ...........! शेर को खाने का मजा ही कुछ और है, एक और मिल जाऐ तो पूरी दावत हो जाऐगी...!!! और उसने जोर से डकार मारा...

पास से ही गुजर रहा शेर कुत्ते की बात सुनकर डर गया, उसने सोचा, "ये कुत्ता तो शेर का शिकार करता है , जान बचा कर भाग लो बेटा....!!"

पेड़ पर बैठा एक बन्दर यह सब तमाशा देख रहा था....उसने सोचा, "ये मौका अच्छा है, शेर को सारी कहानी बता देता हूँ, इससे शेर से अच्छी दोस्ती भी हो जाऐगी और जिंदगी भर के लिये खतरा भी दूर हो जाऐगा...!!!"

वह फटाफट शेर के पीछे भागा , कुत्ते ने बन्दर को जाते हुऐ देख लिया....::.उधर बन्दर ने शेर को सब बता दिया कि कैसे कुत्ते ने शेर को बेवकूफ बनाया है....:::

शेर गुर्राया और जोर से कहा, "चल मेरे साथ अभी उसकी नौटंकी खत्म करता हूँ...!!!"

और बन्दर को पीठ पर बैठाकर शेर कुत्ते की तरफ लपका...:::...

कुत्ते ने शेर को आते हुऐ देखा तो एक बार फिर उसकी तरफ पीठ करके बैठ गया और जोर जोर से बोलने लगा. "इस बन्दर को भेजे हुऐ एक घण्टा हो गया , ससुरा ! एक शेर फंसा कर नही ला पाया.....। ""